उधमसिंह नगर

किच्छा : ढाबे पर फायरिंग करने के आरोप में चार गिरफ्तार

किच्छा। गत दिनों शिबा ढ़ाबा बरी में हुए विवाद के दौरान ढ़ाबा स्वामी पर फायरिंग कर फरार हुए चार बदमाशों को पुलिस ने देसी पिस्तौल व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को शिबा ढाबा बरी मे अज्ञात हमलावरो द्वारा ढाबा स्वामी व अन्य लोगो के साथ विवाद किया और ढाबे पर फायरिग कर फरार हो गये थे। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

मामले के खुलासे के लिए गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना मे शामिल 7 लोगो द्वारा कार से आकर ढाबे के मैनेजर गौरव के ऊपर फायरिग कर ढाबे पर तोड फोड करना, बलवा करना पाया। पूछताछ के आधार पर घटना मे उत्तर प्रदेश के बहेडी थाना क्षेत्र के व्यक्तियो द्वारा घटना करना पाया गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहदौरा के जंगल में बदमाशो की घेराबन्दी की और ढ़ाबे पर फायरिंग करने के चार बदमाशों गुरमीत सिह, सतनाम सिह, गुरमीत और सुखविन्दर सिह को धर दबोचा। सुखबिन्दर के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन और एक अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर भी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, चौकी प्रभारी बरा उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक धीरज वर्मा, अपर उप निरीक्षक प्रताप सुयाल, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिह, हेड कांस्टेबल रमेश सती, कांस्टेबल महेन्द्र सिह, गजेन्द्र सिह, अनिल कुमार, इन्द्रप्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद व अभय कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!