रुद्रपुर: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा पर चुनाव में शराब और पैसे बांटने के आरोप
रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास शर्मा ने कहा कि खेड़ा चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब और पैसे बांट रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ने खेड़ा के वार्ड में जाकर प्रचार किया और जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
विकास शर्मा ने खेड़ा पर वार्ड में विकास कार्य न कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोहन खेड़ा जब पार्षद थे, तब उन्होंने केवल कालोनियां काटने का काम किया, लेकिन वहां न सड़क बनी और न ही नालियां। उन्होंने यह भी कहा कि खेड़ा ने कई लोगों की रजिस्ट्री नहीं कराई और कुछ को प्लॉट पर कब्जा देने से रोका।
विकास शर्मा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और रुद्रपुर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां स्मार्ट मीटर भी नहीं लगने देंगे। इसके अलावा, विकास शर्मा ने कहा कि वह जल्द ही मोहन खेड़ा और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पूरी सूची सार्वजनिक करेंगे।