हल्द्वानी : वरिष्ठ सहायक अधिकारी हुआ साइबर ठगी का शिकार
हल्द्वानी। एक वरिष्ठ सहायक अधिकारी ने साईबर फ्रॉड का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ यह घटना 8 जनवरी को घटी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 जनवरी को उनके पिताजी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, जिसके कारण उन्होंने साई अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सक से संपर्क करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया।
गूगल पर मिले नंबर पर कॉल करने पर चिकित्सक ने उनसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी। इसके बाद, वॉट्सऐप पर देवेश और बबीता साह नाम के दो व्यक्तियों ने उन्हें कॉल किया और उनका बैंक खाता हैक कर लिया। उनके मुताबिक, उनके पंजाब नेशनल बैंक हल्द्वानी के खाते से 80,000 रुपये की राशि डेबिट हो गई। इसके बाद प्रार्थी को लगातार फोन कॉल्स आ रहे थे। उन्होंने इस संबंध में अपनी बैंक को सूचित किया और साथ ही साईबर क्राइम के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज की। पीड़ित ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।