उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : शराब पिलाने से मना करने पर रॉड से हमला, दो घायल

रुद्रपुर। शराब पिलाने से मना करने पर तीन भाइयों ने दो युवकों पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खेड़ा निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 30 दिसंबर की रात 10:30 बजे उनका बेटा अनूप खाना खाने के बाद अपने दोस्त शिव मंदिर निवासी राकेश मजूमदार के साथ टहल रहा था। इसी समय दीनू मिस्त्री शराब के नशे में धुत होकर बेटे के पास आकर शराब पिलाने के लिए कहने लगा। शराब पिलाने से मना करने पर दीनू मिस्त्री ने अपने घर जाकर अपने बड़े भाई दिनेश मिस्त्री और छोटे भाई दिलीप मिस्त्री को बुला लिया। आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर उनके बेटे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

बीचबचाव करने आए राकेश मजूमदार को भी पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और उनके बेटे को छुड़ाया। बाद में दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में रेफर कर दिया गया। यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!