उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कमरे में संदिग्ध रूप से मृत मिला अधेड़

रुद्रपुर। गांधी कालोनी में एक कमरे में अधेड़ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाश्या गया। पुुलिस ने मृकत के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार गांधी कालोनी निवासी राजकुमार अविवाहित था और मजदूरी करता था।

पिछले करीब तीन चार दिन से उसकेे कमरे का दरवाजा बंद था और कमरे से तीखी दुर्गन्ध आ रही थीं। संदेह होने पर उनके पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसी के घर से राजकुमार के दरवाजे को तोड़ा। भीतर जाकर देखा तो राजकुमार मृत अवस्था में पड़ा था उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात मौत के कारणो का पता चल सकेगा।

error: Content is protected !!