उत्तराखंड

उत्तराखंड : पूर्व सीएम के करीबी कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा, 18 गाड़ियों में पहुंची टीम

उत्तराखंड। देहरादून के चमन विहार इलाके में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सुबह करीब चार बजे शुरू हुई, जिसमें ईडी के साथ सीआईएसएफ की टीम भी शामिल रही.

बताया जा रहा है कि छापे के दौरान ईडी को करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद हुई है. राजीव जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है.

ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इसे बीजेपी का चुनावी षड्यंत्र बताया. उनका कहना है कि निकाय चुनाव से पहले यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है. करण माहरा ने कहा कि राजीव जैन काफी समय से बीमार हैं और किसी पार्टी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रहे थे. यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी अपने एजेंडे पर काम कर रही है.

error: Content is protected !!