रुद्रपुर : तीन फैक्ट्रियों में भड़की आग, करोड़ों की क्षति
रुद्रपुर। सिड़कुल क्षेत्र में एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीेनों पैफक्ट्रियों में रखा करोडों रूपये का सामान जलकर स्वाह हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग व विभिन्न फैक्ट्रियों के लगभग कई वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद घंटों मेहनत कर तीेनों फैक्ट्रियां में लगी आग पर काबू पाया।
आग बुझाने में दमकल कर्मियों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब साढ़े छह बजे सिड़कुल सेक्टर 6 में स्थित पिछले काफी समय से बंद आर आर पैकेजिंग में लगे बैट्री चार्जिंग पैनल से लोगों ने धुंआ निकलते देखा। जिस पर इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर दमकल कर्मी जब भीतर पहुंचे तो तेजी से आग भड़की हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ ही स्थित पायलट इंड़स्ट्रीज के बैट्री गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग का तांडव यहां तक ही नही थमा।
पायलट इण्डस्ट्रीज से उठती आग की चिंगारी ने साथ ही स्थित टीकेटी कम्पनी माडयुलर एण्ड इंजीनियरिंग फैक्ट्री को अपने आगोश में समेट लिया। तीन फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।