उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

रुद्रपुर। घर के गेट पर लगे स्विच से बिजली चोरी करने से रोकने पर एक ही परिवार के लोगों ने पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर में घुसकर परिजनों पर धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

दर्ज रिपोर्ट में छोटे निवासी जगतपुरा ने कहा है कि उसके पड़ोस में ही बड़े भाई श्यामी का भी घर है। उसके बेटे ओम, रमेश, दिनेश, राजू, व राजीव उसके परिवार से द्वेष भावना, रंजिश रखते है। धर्मपाल का श्यामी के घर के बगल में जगह है जिसमें उसर्ने तार लगाकर रोशनी का प्रबन्ध कर रखा है।

घर गेट के पास थ्री पिन का स्विच लगा रखा है, इससे श्यामी व उसके बेटे चोरी से अपने घर की तार लगाकर घर की बिजली चोरी करते आ रहे हैं। जिस कारण उसकेे घर का बिजली बिल अधिक आ रहा है। 8 दिसम्बर को दिनेश उसके घर में लगे गेट के पास बिजली के पिन बोर्ड अपने घर की तार लगा रहा था जिसे पत्नी विमला ने देख लिया।

दिनेश से पूछा तू ऐसे चोरी से तार क्यो लगा रहा है? इतने में दिनेश अपने भाइयों ओम प्रकाश, रमेश, दिनेश, राजीव, ओम प्रकाश की पत्नी ममता धारदार हथियार और डंडे लेकर आ गये। आरोप है उक्त सभी ने उसे व बेटे को मारना पीटना शुरू कर दिया। पत्नी जब बचाने आयी तो राजू ने दाव से पत्नी के सिर में जोरदार हमला कर दिया।

बेटी संजना को ममता ने पकड़कर जमीन पर गिराकर डण्डे मारा। बाद में परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!