उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : विशाल मेगा मार्ट के आगे बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये लाखों रुपए

रुद्रपुर। अज्ञात बदमाशों ने विशाल मेगा मार्ट के आगे नैनीताल हाईवे पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार में रखे बैग से आठ लाख रूपये निकाल लिये और फरार हो गये। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर कार स्वामी से आवश्यक जानकारी ली और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

जानकारी के अनुसार विपिन त्यागी मशीनों की बिक्री का कार्य करते हैं। उनका श्रीराम मार्केट में कार्यालय है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब 12.25 बजे वह अपनी कार में सवार होकर आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रूपये लेकर उसे बैंग में रख किसी कार्य के लिए श्री अंगद देव कॉम्प्लैक्स में एयरटेल कार्यालय आये थे।

उन्होंने अपनी कार काम्प्लैक्स के आगे पार्क कर दी थी। करीब 12.50 बजे जब वह बाहर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखा नोटों से भरा बैग नदारद है। जो सीट के नीचे रखकर गये थे। उन्होंने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिये।

बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने विपिन की कार के साथ अपनी कार खड़ी की और अपनी कार से ही विपिन की कार का शीशा तोड़कर बैग निकाल लिया और मौके से भाग गया। पुलिस को संदेह है कि अज्ञात व्यक्ति बैंक से ही विपिन का पीछा कर रहा होगा और यहां मौका मिलने पर उसने नगदी कार से निकालने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!