रुद्रपुर : छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को पीटने का आरोप
रुद्रपुर। बहन से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर कुछ युवक ने उसके भाई से मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 नवंबर रात सात बजे उनके घर के पास सरकारी नल से पानी भर रही थी।
इस दौरान शिव नगर निवासी दो भाई कौशल, रुद्र, उनके साथी बंसू, जीतू, विशाल, राजीव, अरुण, आकाश और सचिन भी नल से पानी भरने आए थे। आरोप था कि इस दौरान वह अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद वह चले गई और घटना की जानकारी उसने भाई को दी।
यह सुनकर भाई विरोध करने उनके के पास गया। आरोप है कि उन्होंने भाई की लाठी-डंडों से पीटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।