राष्ट्रीय

Viral: मंडप में मंत्र पढ़ रहे थे पंडित जी, इंटरनेट पर वायरल हुई लूडो खेल रहे दूल्हे की मजेदार पोस्ट

शादियों के सीजन में आए दिन कोई न कोई वीडियो या तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल होती हैं। लेकिन इस बार तो कैमरामैन ने मंडप में दूल्हे को लूडो खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जिसकी पोस्ट अब खूब वायरल हो रही है।

वायरल हो रही इस तस्वीर में दूल्हा अपने 2 दोस्तों के साथ लूडो खेलते देखा जा सकता है। ये तस्वीर शादी के मंडप की है। एक तरफ जहां हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा है और रस्मों की तैयारी कर रहा है। वहीं दूल्हे का पूरा ध्यान अपनी गोटी पर है कि कही वह कट न जाए। तस्वीर देखने पर पता लगता है कि मंडप में अभी दुल्हन का इंतजार हो रहा है। उसके बाद ही शादी शुरू होगी। आइए आपको भी दिखाते हैं मंडप में लूडो खेलते दूल्हे की ये मजेदार पोस्ट-

मंडप में लूडो खेलते दूल्हे की इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर@Muskan_nnn नाम की यूजर ने शेयर किया गया है। यूजर ने दूल्हे की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- भाई की अपनी प्राथमिकताएं है। उनकी इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 10 हजार लाइक मिल चुके हैं।

वहीं कमेंट सेक्शन में इस पोस्ट पर यूजर्स 80 से ज्यादा कमेंट कर चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘शादी तो होती रहेगी, लूडो जरूरी है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई असली लूडो लवर है’।

error: Content is protected !!