किच्छा : संदिग्ध हालातों में युवक की मौत
उधमसिंह नगर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई तो परिजनों द्वारा उसको चिकित्सा हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रणवीर खाद की दुकान चलाता था, उसकी ससुराल देवरिया किच्छा में है। ससुराल जाने के लिए कह कर वह घर से निकला था लेकिन देर सांय दुकान पर भी नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। किसी व्यक्ति ने उसके भाई को सूचना दी की बंगाली कॉलोनी के पास तीन पानी के नजदीक एक खेत में अज्ञात युवक बेहोश पड़ा हुआ है जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बेहोश पड़े युवक की पहचान रणवीर के रूप में की।
परिजन उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन रणवीर को सरदार वल्लभभाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक रणवीर की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक रणवीर नशे का आदी था।