स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
उधमसिंह नगर। पुलिस ने एक महिला को 3.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला नशा तस्करी में एक महीने पहले ही जेल से बाहर आई है। उसका पति भी नशे की तस्करी में जेल में बंद है।
किच्छा कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार एसआई राजेंद्र पंत, जगमोहन सिह, विजय कुमार, दीपक बोरा और गीता आर्या सत्यापन करने निकले थे। वार्ड 16 बीस फीटा रोड पर जब ये लोग सत्यापन कार्रवाई में एक घर के पास थे तो झोपड़ी के पीछे की तरफ रोड से एक औरत तेज कदमों से भागी।
शक होने पर सभी ने उसका पीछा किया तो महिला ने एक छोटी पन्नी फेंकी। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपन नाम पप्पी बताया। फेंकी गई पन्नी से 3.85 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस पंजीकृत किया गया है।