उधमसिंह नगर

Ajab Gajab: खेत से निकल कर सड़क पर आतंक मचाता नजर आया गैंडा, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

गैंडा एक ताकतवर और शाकाहारी जानवर होता है। साइज के हिसाब से हाथी के बाद दूसरा सबसे बड़ा जानवर गैंडा होता है। हाल ही में सड़क पर आतंक मचाते एक गैंडे का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

गैंडे को देख अच्छे-अच्छे लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। कई बार जंगली जानवर जंगलों से भटक कर गलती से रिहायशी इलाकों या सड़को पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में लोग के बीच दहशत मच जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक दौड़ता हुआ एक गैंडा खेत से बाहर निकलता है और सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार पर हमला कर देता है। गैंडे के डर से बाइक सवार अपनी बाइक वहीं छोड़कर जान बचाकर भागता है तो इस दौरान गैंडा भी उसके पीछे-पीछे भागने लगता है।

यह पूरा नजारा एक शख्स अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है जो इस दौरान गैंडे को अपनी ओर आता देख डर जाता है और बचने के लिए दौड़ता है। फिर अचानक गैंडे को पता नहीं क्या सूझती है और वो सड़क पर वापस लौट जाता है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग उसे वहां से गुजरता देख डर जाते है। गैंडे के चले जाने के बाद लोगों के डरे हुए चेहरे भी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाते हैं। आपको भी दिखाते हैं सड़क पर तांडव मचाते गैंडे का ये वीडियो-

सड़क पर आतंक मचाते गैंडे के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘गैंडा जंगली होता है, क्योंकि इसका स्वभाव यह है कि यह ताकतवर पर हमला करता है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सबसे ताकतवर जानवर की एंट्री हुई है’।

error: Content is protected !!