रुद्रपुर : कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का जलकर राख
रुद्रपुर। एक कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा करीब 4 से 6 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक सोमपाल ने बताया कि वह गुरुवार रात को रोज की तरह ट्रांजिट कैंप रोड पर स्थित चामुंडा मंदिर के पास अपनी दुकान बंद कर घर लौट गए थे। कुछ समय बाद, जब वह सड़क से गुजर रहे थे, तो एक मूंगफली वाले ने उन्हें दुकान से धुआं उठने की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत अपनी दुकान पर जाकर देखा, तो वहां से धुआं निकल रहा था। उन्होंने फौरन 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सोमपाल ने बताया कि वह पिछले दो साल से इस दुकान को चला रहे थे और यही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन था। आग में उनके पूरे सामान के जलने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी संजय ठुकराल घटनास्थल पर पहुंचे और सोमपाल से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन और अन्य माध्यमों से सहायता दिलाने का वादा किया।