उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : नशे के इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नशे के इंजेक्शन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी अपने दलबल के साथ जवाहर नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त करते-करते वन विभाग के बैरियर से होते हुए गोला नदी में बनी झुग्गी झोपड़ियां के समीप पहुंचे, जहां एक युवक आते दिखाई दिया। वह युवक पुलिस को देखकर भागने लगा संदेह होने पर भागते हुए युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली जिसके पास से 27 इंजेक्शन बरामद हुए।

पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम शकील अहमद बताया। पुलिस ने जब तस्कर से जनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह इंजेक्शन एक चाचा नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीद कर लाता है और वह अक्सर रोडवेज की बस से पैकेट बनाकर भी भेज देता है। तस्कर ने बताया कि वह गोला नदी में काम करने वाले मजदूरों को इंजेक्शन महंगे दामों में बेचता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय मैं पेश किया है।

error: Content is protected !!