रुद्रपुर : बंद घर में आग लगने से लाखों की क्षति
रुद्रपुर में बंद घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान, नगदी व अन्य जरूरी चीजें जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया। जानकारी के अनुसार शास्त्राी नगर निवासी महिला प्रातः अपने बच्चों दो पुत्रों व एक पुत्री का भैया दूज का पर्व करवा कर घर में ताला लगाकर राजा कालोनी निवासी अपने भाई को टीका लगाने उसके घर गई थी।
इसी दौरान उसके घर में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। आस पड़ोस के लोगों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने महिला को घटना की सूचना दी और आग पर काबू करने के लिए कोशिश शुरू कर दी। साथ ही दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही महिला परिजनों के साथ घर पहुंची और उसने तुरंत घर आकर ताला खोला तो भीतर आग भड़की हुई थी और सारा सामान धूं धूं कर जल रहा था।
इसी दौरान दमकल कर्मी भी मौके पर आ गये और उन्होंने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के दौरान घर से दो सिलेंडर बाहर निकाल लिये गये। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। महिला का कहना है कि आग की घटना में घर में रखा सारा सामान जिसमें वाहन की किश्त जमा कराने को रखी 1.30 लाख की नगदी, सहित घर में रखे रूपये, कपड़े, बिस्तर, टीवी, फर्नीचर, बर्तन आदि शामिल था जलकर राख हो गया है।
उसने बताया कि पति के निधन के बाद वह सिडकुल की कम्पनी में काम कर परिवार का भरण पोषण करती है। साथ ही बैंक से लोन पर लिए बुलेरो वाहन को किराये पर देती है। घटना से उसका सब कुछ तबाह हो गया है।