रुद्रपुर : खुद की भूमि बताकर फर्म स्वामी से 1.51 करोड़ ठगे
रुद्रपुर। खुद की भूमि बताकर सात भाइयों ने मिल स्वामी से 1.51 करोड़ की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, आरोपियों ने कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। फर्म कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने सातों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आनन्द कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रुद्रपुर नगर क्षेत्र में विकसित की जा रही एक आवासीय कॉलोनी के प्रबंधन का काम देखते थे।
उनकी फर्म के कार्यालय में राजेन्द्र छाबड़ा और अनिल छाबड़ा का आना-जाना था। आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने साजिश के तहत ग्राम शिमला पिस्तौर में खुद की भूमि बताकर फर्म के स्वामी को खतौनी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने मजबूरी में कम कीमत पर भूमि बेचने का प्रस्ताव रखा। भूमि दोनों के अलावा उनके पांच भाईयों के नाम पर दर्ज बताई इसमें एक की मृत्यु हो चुकी है। भूमि का सौदा 1.51 करोड़ रुपये में तय हुआ। इसके बाद उन्होंने उनके बैंक ख रकम डाल दी। 15 दिन बाद भूमि उनके नाम पर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन भूमि उनके नाम नहीं की गई।
शक होने पर 28 दिसंबर 2021 को उन्होंने सभी भाइयों को पंचायत कार्यालय में बुलाया। इस दौरान पंचायत में उन्होंने रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि सातों भाइयों ने उनके साथ 1.51 करोड़ रुपये की ठगी की है। उन्होंने उनके कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ भी की। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर सातों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।