उधमसिंह नगर

गदरपुर : ट्रक ने बस को टक्कर मारी, बस में बैठा युवक घायल

गदरपुर। सड़क हादसे में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इससे बस में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव झगड़पुरी थाना गदरपुर निवासी तफसील ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 28 अक्तूबर को उनका बड़ा भाई तकमील झगड़पुरी से एक बस में बैठकर रुद्रपुर जा रहा था।

आरोप था कि इस दौरान रास्ते में बिन्दुखेड़ा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 108 एंबुलेंस की मदद से उनके भाई को जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है। चिकित्सकों ने उनके भाई की हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!