राष्ट्रीय

Viral Video: लड़कियों ने मिलकर एक अकेले को पीटा, लोगों ने कहा- ‘लड़के का चक्कर बाबू भैया’

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो दिल को छू जाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हम हैरान रह जाता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। हाल ही में इंटरनेट पर एक विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ छात्राएं आपस में लड़ती नजर आ रही है।

दरअसल, स्कूल के बाहर कुछ लड़कियों ने मिलकर एक अकेली लड़की की पिटाई कर दी। बच्चों के मार-पीट का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में लोग इस लड़ाई के पीछे के वजह को लेकर मजेदार अटकलें लगा रहे है। कुछ लोगों ने इस झड़प के पीछे लड़के का चक्कर होने का अंदाजा लगाया है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो…

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘@Arhantt_pvt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इंटरनेट पर आते ही ये वीडियो जमकर वायरल हो गया, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहुत से लोगों ने इस लड़ाई को ‘मनोरंजक’ करार दिया, तो वहीं कुछ लोग एक साथ इतनी लड़कियों का सामना करने के लिए काले कपड़े वाली लड़की की सराहना की। अब तक इस पोस्ट को बहुत सारे लोग देख चुके हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल में होने वाले झगड़े के मामले बढ़ने को लेकर चिंता जाहिर की है। स्कूल में इन दिनों इस तरह के झगड़े बहुत आम हो गए हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, “क्या हम सचमुच इस भावी पीढ़ी के लिए अपना सब कुछ बलिदान करना चाहते हैं? क्या वे चाहते भी हैं कि हम ईमानदारी से ऐसा करें?” एक अन्य नेटिजन ने लिखा, “पीक स्कूल कलेश। देखने में हमेशा मजा आता है।’

error: Content is protected !!