रुद्रपुर : सिडकुल से चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल से चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र से भूतबंगला निवासी रविंद्र पाल का ट्रक चोरी हुआ था। मामले मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपी ट्रक को बरेली की ओर ले जाते हुए दिखाई दिया था।
इस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसका पीछा करते हुए बरेली पहुंच गई। शनिवार को थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली की अगुवाई मे गई टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया।