उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : संदिग्ध हालात में पंखे में लटकी मिली विवाहिता, हत्या का आरोप

उधमसिंह नगर। संदिग्ध हालात में महिला कमरे के अंदर पंखे से लटकी मिली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम में रकम हारने से परेशान होकर महिला के आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर शहर के भौना कॉलोनी निवासी महिला कमरे में पंखे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंचे मृतका के पति और देवर ने दरवाजा खोला, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान के अनुसार ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक महिला हजारों रुपये हार गईं थी। रकम गंवाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। इसी के चलते उसके द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत होता है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इधर, देर शाम मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, मायके वालों ने पैसों की डिमांड का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कुछ माह पहले ही 28 हजार रुपये उन्होंने मृतका के खाते में ऑनलाइन भेजे थे। मायकेवालों ने पति सहित अन्य ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर आने पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!