उत्तराखंडउधमसिंह नगर

सड़क किनारे बैग में मिला महिला का अर्धनग्न शव, खुलासे के लिए पांच टीमें गठित

उधमसिंह नगर। दिनेशपुर में एक खेत में बैग में एक महिला का शव मिला था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने महिला की हत्या के खुलासे को पांच टीमों का गठन किया है। इनका नेतृत्व एसपी सिटी मनोज कत्याल करेंगे, साथ ही विशेष दल भी मामले की जांच करेगा। पुलिस की अब तक की जांच में चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे 74 स्थित ग्राम मोहनपुर नंबर में एक खेत में एक बैग में महिला का शव मिला था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयन कर महिला की कहीं और हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस के हाथ अभी कोई अहम सुराग नहीं लगा है। अभी तक महिला की शिनाखत भी नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस के लिए हत्या का खुलास करना चुनौती है।

वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में 32 सदस्यीय पांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!