उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : शोरूम से सूट उड़ाने वाली महिलाओं की तलाश तेज

उधमसिंह नगर। एक लेडीज शोरूम से बुर्काधारी दो महिला व एक पुरुष ने बीते दिनों करीब सवा लाख की लेडीज सूट पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर नगर निगम कार्यालय के सामने अर्चना का शोरूम है। बताया कि दोपहर करीब दो बजे बुर्काधारी दो महिला व एक पुरुष मास्क लगाकर दुकान में घुसे। महिलाएं सूटों को बुर्का में रखते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गईं। शोरूम स्वामी अर्चना ने बताया लगभग सवा लाख रुपये कीमत के सूट चोरी कर ले गई हैं।

मामले की कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर दे दी गई। उधर, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुख्य बाजार में शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। उधर, पीड़ित शोरूम संचालक ने भी आरोपियों को पकड़वाने पर उचित इनाम देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!