रुद्रपुर : ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से यात्री गंभीर
रुद्रपुर। रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ रहा एक यात्री असंतुलित होकर प्लेटफार्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए रेलवे पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार आकाश मंगलवार को घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था। जब लालकुआं से मुरादाबाद जा रही ट्रेन को पकड़ने के लिए वह प्लेटफार्म पर दौड़ने लगा तो असंतुलित होकर गिर गया। जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। मामले की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। जिसके बाद आकाश अपनी इच्छा से घर को रवाना हो गया। बताया जाता है कि आकाश मजदूरी का काम करता है।