रुद्रपुर : पूर्व विधायक प्रत्याशी ठुकराल ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
रुद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहें ठुकराल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा ठुकराल द्वारा सदस्यता लेने पर कहा कि इससे पार्टी को रुद्रपुर में मजबूती मिलेगी।
सिटी क्लब में आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कालेर की उपस्थिति में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी सतपाल सिंह ठुकराल ने आम आदमी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कालेर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि नगर निगम और पंचायत चुनावों के लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और जमीनी स्तर पर युवाओं के संगठन का गठन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार पहले की गलतियों से सीखते हुए अधिक मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।
बैठक में अन्य प्रमुख लोगों के रूप में इंद्रजीत सिंह, सुनीता टम्टा, सुभाष, मनवीत कौर और जनार्दन सिंह भी उपस्थित रहे।