उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : कुल्हाड़ी मारकर युवती को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में युवती के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। उसे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि 13 अक्टूबर को आजाद नगर निवासी महिला ने तहरीर देते हुए बताया था कि 12 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे उसका परिचित रामनिवास घर पर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जब गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने नजदीक खड़ी उसकी छोटी बहन के सिर पर फरसा मारकर लहूलुहान कर दिया और चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपी फरार हो गया।

आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर शाम को ही थाना इलाके से गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

error: Content is protected !!