रुद्रपुर : चचेरे भाइयों पर किया जानलेवा हमला
रुद्रपुर। निजी चिकित्सालय से बाईक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे चचेरे भाइयों पर मार्ग में मामूली टक्कर के बाद कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभी रूप से घायल कर दिया। हिमांशु का कहना है कि उसके पिता का ट्रांजिट कैम्प के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था। 28 फरवरी को रात्रि वह अपने चचेरे भाई हरिकेश को पिता जी को देखने के उपरान्त विवेक नगर मोटर साईकिल से छोड़ने के लिये जा रहा था।
रास्ते में कुछ लड़के पेट्रॉलिंग पुलिस को देखकर भाग रहे थे। जिनमें एक लड़का बाईक से टकराया। उससे कहा कि थोड़ा आराम से चलो कहीं चोट लग गई तो क्या होगा। तभी युवक व उसके साथियों ने दोनों को गालियाँ देते हुए, चाकू, और लोहे कड़ो से बुरी तरह मारने पीटने लगे। जिससे दोनों के सर पर गभीर चोट आयी है। शोर शराबे की अवाज सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।