उत्तराखंड

हल्द्वानी : भाई और पिता की जमानत के लिए बेचने लगा स्मैक

हल्द्वानी। पुलिस ने 3.14 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि युवक भाई और पिता की जमानत कराने के लिए स्मैक बेचने लगा था।

काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि एसआई अरुण सिंह राणा और कांस्टेबल टीका राम रेलवे कॉलोनी नारीमन तिराहा से चेकिंग करते हुए गौला पुल की ओर जा रहे थे। शेरअली मजार स्थित वन बैरियर के पास एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर घूमने की वजह पूछी तो उसने हैड़ाखान रोड की ओर दौड़ लगा दी।

पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम शोहेब निवासी बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने उसके पास मिले थैले की तलाशी ली तो कागज की कई पुड़िया में 3.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता और भाई जेल में बंद हैं, उनकी जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी। घर में भाई ने स्मैक रखी थी जिसे बेचकर वह जमानत के लिए पैसों का जुगाड़ करने जा रहा था और पकड़ा गया।

error: Content is protected !!