उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: घरेलू विवाद में पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने पति पर धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ठाकुरनगर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किराय पर रहकर मजदूरी करता है। दोनों में विवाद के चलते उनके दो बच्चे मामा के घर पढ़ाई करते हैं। शनिवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि आवेश में आई पत्नी ने कमरे में धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया।

इसमें पति के सिर और हाथ में घाव बन गए और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, ट्रांजिट कैंप थाने में मामले की तहरीर नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!