उधमसिंह नगर : असम से असलहे समेत भागा सैन्यकर्मी गिरफ्तार, जवान से 60 कारतूस भी बरामद
उत्तराखंड। असम से चार दिन पहले राइफल, कारतूस और मैगजीन लेकर फरार बंगाल इंजीनियर के एक जवान को पुलिस ने खटीमा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास एक इन्सास राइफल, 60 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की। पकड़े गए फौजी से आर्मी इंटेलीजेंस, आईबी और एलआईयू ने पूछताछ की। फौजी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, नायब सूबेदार रवींद्र सिंह बटालियन ने पांच अक्तूबर 2024 को थाना बोरपत्थर, जिला कर्बी एंगलाेंग, असम में चंपावत निवासी जवान सूरज जोशी के इन्सास राइफल और 60 राउंड कारतूस के साथ गाड़ी से कूदकर फरार होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आठ अक्तूबर को आरोपी सूरज जोशी के खटीमा क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसपर खटीमा पुलिस ने उसकी सुरागकसी शुरू की। पुलिस ने रात्रि के समय आरोपी सूरज जोशी को इन्सास राइफल, चार मैगजीन व 60 कारतूस के साथ खटीमा चौराहे के निकट एक होटल के कमरा नंबर 201 से पकड़ लिया। उसके विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। सूचना मिलने पर बनबसा, चंपावत से पहुंचे सेना के अधिकारियों ने भी आरोपी फौजी से जानकारी जुटाई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईबी और एलआईयू ने भी फौजी से पूछताछ की। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि फौजी की गिरफ्तारी के बाद बनबसा, चंपावत से पहुंचे सेना के अधिकारियों ने भी फौजी के संबंध में जानकारी जुटाई। गिरफ्तार फौजी को न्यायालय में पेश किया गया है।
फौजी को देर रात खटीमा के एक होटल से एक इन्सास राइफल, 60 जिंदा कारतूस व चार मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया। फौजी को न्यायालय में पेश कर दिया है। उसके विरुद्ध असम के बोरपत्थर थाने में रिपोर्ट दर्ज है। असम की पुलिस फौजी की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है।
-विमल रावत, सीओ खटीमा