उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : छत से गिरकर युवक की मौत

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छत पर टहलते समय एक व्यक्ति की दो मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेश शर्मा निवासी बरेली के रूप में हुई है। वह ट्रांजिट कैंप में किरायेदार के रूप में परिवार सहित रहते थे और मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते थे।

हादसा तब हुआ जब बुधवार रात को नरेश खाना खाकर छत पर टहल रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह दो मंजिल से नीचे गिर गए, जिससे गंभीर चोटें आईं। परिजन तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरेश शर्मा अपने पीछे एक बेटी और तीन बेटे छोड़ गए हैं। मामले की जांच के बाद एसआई विजय कुमार ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!