उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ गाली गलौज के मामले में अधिवक्ताओं ने एसआई का किया घेराव

उधमसिंह नगर। बाजपुर निवासी एक युवक पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए अधिवक्तओं ने एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की।

बाजपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे। अधिक्ताओं ने गांव खमरिया निवासी एक युवक पर पूर्व अध्यक्ष कुलवंत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मौजूद एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव किया। वहां विजय गर्ग, सूरज शर्मा, इकबाल, अमित कुमार, मनोज आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!