उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: कपड़े सुखाने की गई किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके में एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी एक युवक ने बताया कि 26 सितंबर को 11 बजे उसकी 18 वर्षीय बहन छत पर कपड़े सूखा रही थी। तभी किराए पर रहने वाला पड़ोसी छत से कूदकर आया और बहन के साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोप था कि युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की और अमर्यादित व अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।

जब चीखने की आवाज सुनकर वह दौड़कर छत पर पहुंचा तो आरोपी युवक छत कूदकर फरार हो गया और बहन रोने-बिलखने लगी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मां की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!