उधमसिंह नगर

एसएसपी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने वाले दरोगा को किया लाइन हाजिर

ऊधमसिंहनगर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने यातायात चेकिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने पर सख्त कदम उठाया है। एसएसपी मिश्रा ने अनुशासनहीनता के चलते उपनिरीक्षक संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनुशासन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!