रुद्रपुर: शराब पीने से रोका तो बुजुर्ग की कर दी बेल्ट से पिटाई
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में शराबियों को शराब पीने से रोकना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। गुस्साए शराबियों ने बुजुर्ग को बेल्ट से इतनी बुरी से मारना शुरू किया कि वह अधमरा होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप निवासी बुजुर्ग ओमप्रकाश खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। इस बीच तालाब के समीप कुछ युवक टेंपो में बैठकर शराब पी रहे थे और जोर-जोर से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। आरोप था कि जब बुजुर्ग ने शराबियों को रोका तो आवेश में आए शराबियों ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया।
आरोप था कि शराबियों ने बुजुर्ग को बेल्ट से इतनी बुरी तरह से पीटा की। वह अधमरा होकर जमीन पर गिर गया। भीड़ एकत्रित होते देख सभी शराबी फरार हो गए। आनन फानन में घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।