उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : धारदार हथियारों से हमला कर नगदी और मोबाईल की लूट

रुद्रपुर। सिडकुल मार्ग पर हथियारबंद दो बदमाशों ने सिडकुल मार्ग पर घर वापस लौट रहे एक श्रमिक को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उसके पास से नगदी और मोबाईल लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गये। घायल श्रमिक को उपचार के लिए जिला चिकिसालय ले जाया गया।

मूल रूप से पीलीभीत निवासी प्रशांत यहां ट्रांजिट कैम्प में किरायेदार के रूप में रहकर सिडकुल में काम करता है। उसने बताया कि करीब साड़े दस बजे वह काम कर पैदल घर वापस लौट रहा था। जब वह ग्रीन प्लाई फैक्ट्री के पास पहुंचा तो अचानक दो युवक उसके पास आये और उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर, हाथ व पेट में गंभीर चोटें आ गईं।

उसका आरोप है कि बदमाश उसके पास से पर्स में रखे पांच सौ रूपये, मोबाईल व अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद भी वह चाकू से हमला करते रहे। जब वह गिर गया तो बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर आ गये और उसे उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। मामले जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

error: Content is protected !!