उधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर : अवैध खनन करने वाले दो सगे भाइयों पर 22 लाख की पेनल्टी

उधम सिंह नगर। हाईकोर्ट की रोक के बाद भी फीका नदी में खनन करना आरोपियों को महंगा पड़ गया। विभाग ने दो सगे भाइयों पर 22 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। साथ ही चार डंपरों को सीज किया है।

शुक्रवार देर रात ग्राम किशनपुर में फीका नदी में अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एवं अन्य राजस्व कर्मियों ने घेराबंदी कर चार खाली डंपरों को पकड़ लिया था जबकि चार डंपर और जेसीबी को लेकर चालक दूसरे रास्ते से भाग गए थे। टीम ने मौके पर आरटीओ को बुलाकर चारों डंपरों का चालान कर सीज कराया था।

तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने बताया कि राजपुर निवासी दो सगे भाई अनीस और मोहम्मद ने मिट्टी भरान के लिए डंपर मालिकों को बाजपुर से बुलाया था। खनन अधिकारी ने नदी में जाकर मिट्टी उठान के स्थान की नापजोख की। इसके बाद आरोपी पर 22 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है।

error: Content is protected !!