उत्तर प्रदेश

रुद्रपुर : टहल रही महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार फरार

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र की आदर्श काॅलोनी में खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रही महिला के गले से बाइक सवार चेन छीनकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार आदर्श काॅलोनी निवासी नफीसा खाने के बाद सड़क पर टहल रही थी। बालाजी द्वार रोड पर गुरुनानक स्कूल के सामने गली पर बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और नफीसा के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। नफीसा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, मगर वे भाग निकले।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!