उधम सिंह नगर : सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला
उधम सिंह नगर। सीआईएसएफ जवान पर अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिवराजपुर पट्टी गांव निवासी युवक ने दी तहरीर में बताया कि उसका भाई अरविंद कुमार 29 अगस्त की रात को किसी कार्य से घर से जसपुर आया था। रात करीब दो बजे उसका फोन आया कि एक अज्ञात युवक ने उस पर धारदार हथियार से गले व पेट पर हमला कर दिया है।
सूचना पाकर वह लोग घटनास्थल सुभाष चौक पहुंचे, तो देखा कि उसका भाई खून से लथपथ पड़ा था। इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक ने बताया कि उसका भाई अरविंद कुमार सीआईएसफ में गार्ड है और इन दिनों वह आंध्र प्रदेश में एयरपोर्ट पर तैनात है। एसआई की परीक्षा देने के लिए छुट्टी लेकर आया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।