उधमसिंह नगर : लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, फायरिंग में रेंजर समेत तीन वनकर्मियों घायल
उधम सिंह नगर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग में रेंजर सहित तीन वनकर्मियों को छर्रे लग गए। जिससे वह घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, वनकर्मियों को कई दिनों से लकड़ी काटने की सूचना मिल रही थी। लकड़ी काटने की सूचना पर रेंजर आरएन गौतम टीम के साथ जंगल गए थे। इस दौरान तस्करों और टीम में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 30 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। जिसके बाद तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकले। लेकिन वनकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गए। डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
