रुद्रपुर : करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में बैंक मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। सरकारी खाते से करोड़ों रुपये की धनराशि निकालने के मामले में पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह निवासी काशीपुर और कैशियर प्रियम सिंह निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। अब तक 7.5 करोड़ की धनराशि होल्ड कराई गई है। कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपए तीन फर्जी चेकों से निकाले गए थे।