उधमसिंह नगर

ऊधमसिंह नगर : पीड़ित महिला एवं बच्चों की पहचान बताने वाले पत्रकारों पर होगी कार्रवाई।

रुद्रपुर। महिला, बच्चों के खिलाफ आपराधिक मामलों की गोपनीयता को भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सतर्क हो गया है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि महिला या बच्चों के खिलाफ हो रहे आपराधिक प्रकरणों में पीड़ित के नाम, पहचान, अपराध से संबंधित दस्तावेज या निजी जीवन की अन्य जानकारी को सोशल मीडिया, न्यूज चैनल एवं समाचार पत्र के माध्यम से प्रसारित किया जाना प्रतिबंधित है। यह अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने कहा किसी व्यक्ति, न्यूज चैनल, समाचार पत्र या सोशल मीडिया के जरिये आपराधिक प्रकरण से पीड़ित महिला या बच्चे से संबंधित अपराधों की जानकारी एवं उनकी पहचान की गोपनीयता भंग करने वाली कोई जानकारी पब्लिक डोमेन में प्रसारित की जाती है तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!