रुद्रपुर : 60 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। मकान का सौदा कर 60 लाख रुपए हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बगवाड़ा निवासी सौरभ के मुताबिक उसके पिता प्रेम चंद ने शास्त्री नगर गंगापुर रोड निवासी ओम प्रकाश से 167.28 वर्गमीटर, जिस पर दो मंजिला मकान था। 60 लाख रुपये में 18 दिसंबर 2021 सौदा तय किया था। सौदा तय करने के बाद ओमप्रकाश को निर्धाारित समय में पूरी 60 लाख रुपए पेमेंट कर दिया था।
आरोप है कि पूरी पेमेंट होने के बावजूद ओमप्रकाश ने न तो मकान की रजिस्ट्री की और ना ही रुपए वापस किए। उसके पिता तथा ताऊ तथा उनके बेटे को साथ लेकर सात जुलाई 2024 को ओम प्रकाश के घर गये। मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा।
आरोप है कि यह सुनते ही ओम प्रकाश आक्रोश में आकर उसके पिता प्रेम चंद, ताऊ और उनके पुत्र के साथ गाली गलौज की। बाद में धाक्के मारकर भगा दिया। उसके पिता की तबियत बिगड़ गई थी, काफी इलाज कराया था, उसके पिता की मृत्यु हो गई। सौरभ ने पिता की मौत के लिए ओमप्रकाश को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधिात धााराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस विवेचना कर रही है। मृतक के पुत्र से 60 लाख रुपए का भुगतान किस तरह किया, इसकी डिटेल मांगी गई है।