उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट, सिर फटा और आंख पर चोट आई

उधमसिंह नगर। बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। काशीपुर निवासी आबिद ने दी तहरीर में बताया कि बीती 15 अगस्त की शाम उसका बेटा कासिम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी फुलजहां की बेटी से खेलने को लेकर विवाद हो गया।

कुछ देर बाद आरोपी फुलजहां, उसकी बेटी, पति व उसका दोस्त घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसका सिर फट गया और बेटे की आंख पर चोंट आई। उधर, फुलजहां ने दी तहरीर में कहा वह घर में बैठी थी। तभी पड़ोसी के की मुर्गियां उसके घर में घुस गईं।

उसकी बेटी ने मुर्गियों को घर से भगा दिया। इस बात को लेकर आरोपी अफसरी, उसका बेटा ने बेटी को मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब उसने अपनी बेटी को बचाया तो जासमीन, जावेद व शाहिद ने हसिये से उसे घायल कर दिया। उसके पति ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

error: Content is protected !!