नैनीताल : पेट्रोलियम के टैंकर से 365 टिन लीसा बरामद
नैनीताल। ज्योलीकोट के मनोरा वन क्षेत्र में वन विभाग ने पेट्रो पदार्थ ले जाने वाले टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 365 टिन लीसा बरामद किया है। तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए टैंकर को भी जब्त कर लिया है।
वन विभाग को सूचना मिली कि एक टैंकर में बड़ी मात्रा में लीसा तस्करी कर हल्द्वानी की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर रेंजर मुकुल शर्मा और उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने रानीबाग चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पेट्रो पदार्थ ले जाने वाले टैंकर को रोका गया।
इस बीच चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया। तलाशी लेने पर टैंकर के केबिनों से 365 टिन लीसा बरामद हुआ। रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि टैंकर और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखवा दिया गया है। सुरक्षित रखा गया है। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।