उधमसिंह नगर : किशोर घर से लापता
उधमसिंह नगर। बाजपुर कोतवाली निवासी भागवत गोस्वामी ने बताया कि उनका पुत्र प्रियांशु गति दिवस अचानक घर से गायब हो गया। घर से वह बाजार की ओर जाने की बात कहकर निकला था।
इसके बाद नहीं लौटा। खोजबीन करने के बाद भी किशोर का कहीं पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका से भयभीत पिता ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
- लापता किशोर का नाम – प्रियांशु गोस्वामी
- पिता का नाम – भागवत गोस्वामी
- कॉन्टैक्ट नंबर : +91 9411168776, +91 81928 48424