उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : निर्माणाधीन भवन के दोमंजिले से गिरकर मजदूर की मौत

रुद्रपुर। ओमेक्स कालोनी में निर्माणाधीन भवन के दोमंजिले से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पंतनगर थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को बरेली के थाना सदर कैंट के ग्राम चनेटी निवासी रोहतास कुमार (55) पुत्र भीमसेन ओमेक्स कालोनी में दोमंजिल निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने घायल रोहतास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वह यहां रविंद्र नगर में दो पुत्रों के साथ किराये पर रहता था। एक पुत्र अमन साथ में ही काम कर रहा था। वह नीचे पानी लेने गया था। परिवार के लोग बरेली से पहुंच गए हैं। मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!