उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : जॉब की तलाश में निकला युवक हादसे में घायल, हालत गंभीर

रुद्रपुर। घर से बाईक पर सवार होकर जॉब की तलाश मे निकला युवक सिडकुल में एक अन्य मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। महेन्द्र निवासी ट्रांजिट कैम्प ने बताया कि 5 अगस्त को सुबह 9 बजे उसका भाई धर्मेन्द्र मोटर साईकिल पर अपने मित्र अरूण के साथ सवार होकर सिडकुल पंतनगर में जॉब की तलाश में गया था।

जहां टाइटन कम्पनी के पास में एक अन्य मोटर साईकिल के चालक ने भाई की मोटर साईकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिससे धर्मेन्द्र के सर पर गम्भीर चोट आयी है। उसके हाथ पैर में फैक्चर हो गया है और जबड़ा टूट गया है तथा मोटर साईकिल क्षतिगस्त हो गयी है। वर्तमान में धर्मेन्द्र वेन्टिलेटर पर निजी अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत नाजुक है।

error: Content is protected !!