उत्तराखंड

हल्द्वानी : ट्रेन की चपेट में आने से फौजी गंभीर

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में फौजी का एक हाथ और एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

जानकारी के मुताबिक आर्मी कैंप इलाहाबाद में तैनात राजेन्द्र छुट्टी पर घर आ रहे थे। सुबह सवा नौ बजे हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जब हल्द्वानी स्टेशन पहुंची तो ट्रेन से उतरते समय समय पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया।

आनन फानन में जीआरपी पुलिस घायल फौजी को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची। घटना में राजेंद्र का एक हाथ और एक पांव कट गया, जिसके चलते काफी खून बहने से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर फौजी के परिवार के लोग भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच गये।

error: Content is protected !!